क्यों आज भी देश की बेटी नहीं है महफूज़ ...... देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं मगर आज भी देश की बेटियां महफूज़ नहीं हैं। आखिर कब देश की बेटियां होंगी महफूज़ ? 16 दिसंबर 2012 ये वो तारीख है जिसे शायद ही कोई भूला हो। इतिहास के काले पन्नों में दर्ज इस तारीख ने पूरे देश में तहलका मचा कर रख दिया था। इसी दिन घटी थी इंसानियत को शर्मसार करने वाली वो वारदात जिसने सड़क से संसद तक ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में तहलका मचा दिया था। हम बात कर रहे हैं निर्भया गैंगरेप की। निर्भया गैंगरेप अभी तक शायद ही कोई भूल पाया होगा और शायद ही कोई भूल पाए कि एक खबर और जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया 27 नवंबर 2019 को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में घटित डॉ प्रियंका रेड्डी हत्याकांड पूरे देश की सुर्खियों में है। क्या आज के समय में किसी से मदद मांगना भी सबसे बड़ी परेशानी है? हर दूसरे दिन खबर सुनने में आती है 3 साल की,10 साल की, 22 साल की, 65 साल की बेटी के साथ गैंगरेप ह...