🤝 ऐसा रिश्ता जिस पर नाज़ करे दुनिया 🤝 मानव बचपन से ही दो तरह के संबंध से जुड़ा होता है पहले वो जो बचपन से उसके साथ होते है उसका परिवार और दूसरे वो जिन्हें वो खुद से अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाता है उसके दोस्त। शायद ही कोई बदनसीब होगा जिसके दोस्त ना हो। यह एक ऐसा सम्बन्ध है जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनते है। कहने को तो हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लाखों करोड़ों लोगों से मिलते है मगर हम दोस्त कुछ लोगो को ही बनाते है। दोस्ती ज़िंदगी के लिए बहुत जरूरी रिश्ता है। अगर इस रिश्ते का थोड़ा सा भी हिस्सा दूसरे रिश्ते में मिला दिया जाए तो उस रिश्ते का रूप ही बदल जाता है। " My mom is my best friend", " My brother is my best friend" किसी बच्चे को उसके मम्मी- पापा, भाई- बहन तभी अच्छे लगते है जब उनमें एक अच्छा दोस्त दिखाई देता है। हम दोस्ती के रिश्ते को जाने- अनजाने में बाकी सभी रिश्तों में खोजने की कोशिश करते है। कभी सोचा है कि अगर दोस्त ना होते तो ज़िंदगी कितनी बेकार और बोरिंग होती...