Skip to main content

दोस्ती का मतलब 🤝❣️🤝 Friends for life ❣️

🤝 ऐसा रिश्ता जिस पर नाज़ करे दुनिया 🤝


मानव बचपन से ही दो तरह के संबंध से जुड़ा होता है पहले वो जो बचपन से उसके साथ होते है उसका परिवार  और दूसरे वो जिन्हें वो खुद से अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाता है उसके दोस्त। शायद ही कोई बदनसीब होगा जिसके दोस्त ना हो। यह एक ऐसा सम्बन्ध है जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनते है।

कहने को तो हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लाखों करोड़ों लोगों से मिलते है मगर हम दोस्त कुछ लोगो को ही बनाते है। दोस्ती ज़िंदगी के लिए बहुत जरूरी रिश्ता है। अगर इस रिश्ते का थोड़ा सा भी हिस्सा दूसरे रिश्ते में मिला दिया जाए तो उस रिश्ते का रूप ही बदल जाता है। " My mom is my best friend", " My brother is my best friend" किसी बच्चे को उसके मम्मी- पापा, भाई- बहन तभी अच्छे लगते है जब उनमें एक अच्छा दोस्त दिखाई देता है। हम दोस्ती के रिश्ते को जाने- अनजाने में बाकी सभी रिश्तों में खोजने की कोशिश करते है।
                      
कभी सोचा है कि अगर दोस्त ना होते तो ज़िंदगी कितनी बेकार और बोरिंग होती? 
किसी ने सोचा है कि ज़िंदगी में दोस्ती है या दोस्ती में ज़िंदगी? 



ये रिश्ता जितना पुराना होता है उतना ही सच्चा होता है उतना ही अच्छा होता है। कहने को तो पहले सही मायने में लोग दोस्ती को निभाते थे मगर आज के समय में लोग दोस्त को सिर्फ इस्तमाल करते है। दोस्ती कोई चीज़ नहीं जो इस्तमाल करके छोड़ दी जाए। अगर माने तो दोस्ती सब कुछ है ना माने तो कुछ नहीं। अगर किसी से दोस्ती करो तो दिल से करो गर्व से कहो कि ये मेरा दोस्त है। 

कहते है अच्छे समय में तो सब साथ देते है मगर दोस्त वही होता है जो बुरे समय में साथ दे। दोस्त वो नहीं जो सिर्फ अच्छे समय में साथ दे दोस्त सच्चा वहीं होता है जो बुरे समय में भी साथ ना छोड़े। 


 "कुछ पल मे जिंदगी की तस्वीर बन जाती है,कुछ पल मे जिंदगी की तकदीर बन जाती है,किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,क्योंकि एक जुदाई से पुरी जिंदगी बिखर जाती है"।



सोचिये कि उस व्यक्ति का जीवन भी क्या जीवन होगा जिसके कई रिश्तेदार तो हैं पर कोई दोस्त नहीं है। आप अपनी हर छोटी-बड़ी बात उस व्यक्ति को बता सकते हैं जिसे आप अपना सबसे अच्छा दोस्त समझते हैं फिर चाहे वो आपके parents हों या कोई अन्य। दोस्ती का कोई भी रूप हो सकता है।

एक बात ज़रूर याद रखिये कि इस प्यारे से रिश्ते को भी attention की उतनी ही ज़रुरत होती है जितनी कि किसी और रिश्ते को। इसे लम्बे समय तक चलाने के लिए दोनों को अच्छे से एक साथ समय व्यतीत करना पड़ता है एक दूसरे को समझना पढ़ता है। 

हम वक़्त गुजारने के लिए दोस्त नहीं बनाते, दोस्तो के साथ रहने के लिए वक़्त रखते है। 

कहते हैं दुनियां में मंहगी से महंगी जगह घर बनाना फिर भी आसान है पर किसी के दिल में सच्ची जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए सच्चा दोस्त मिलना उतना आसान भी नहीं होता।

     

Dedicated to all my dear friends.

निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं की Friendship पे लिखा ये blog आपको कैसा लगा। 

Delight your friends by sharing this post...

Written by. Kajal Gupta 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ज़िंदगी है दोस्ती। 👫 ❤️

                           👫  यारों की यारी 👫       " जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है। जिसे        लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है। यही वो                  सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है।" 👫👫  🤝   ज़िंदगी हमे ये चुनने का अवसर नहीं देती कि हमारे मम्मी   पापा कोन हो हमारे भाई बहन कोन हो या फिर हमारे मामा मामी, चाचा चाची कोन हो। सिर्फ दो ऐसे रिश्ते है जो हम खुद बनाते है एक जीवनसाथी (Life Partner) और दूसरा दोस्त (Friends) कई  बार जीवनसाथी भी माता पिता के दुआरा जोड़ दिया जाता है। तो हमारी ज़िंदगी में हमारी पसंद के बस दोस्त (Friends) रह जाते है। 👫       " दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर,          बाते रह जाती है कहानी बनकर,          पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,   ...

Special for mother's day ❤️❤️❤️

ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रूप में होती है जिसके बारे में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने मां को बनाया। एक मां हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाली और उन्हें पूरा करने वाली देवदूत होती है। कहने को वह इंसान होती है, लेकिन भगवान से कम नहीं होती। मां ही मन्दिर है और मां ही पूजा है और मां ही तीर्थ है।  कहते हैं दुनिया में माँ की मोहब्बत का कोई वार नही है।  जब दवा काम न आये तब नजर उतारती हैं, ये माँ हैं साहब हार कहाँ मानती हैं। मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। वो एक अकेली बहुत होती है बुरी नजरों और दुनिया के स्वार्थ से अपनी औलाद को बचाने के लिए।    मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे को लेकर कई मान्यताएं हैं। कुछ का मानना है कि मदर्स डे के इस खास दिन की...

देश का बजट।

देश का बजट  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। इस बार उन्होंने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। इस पर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन का कहना है कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है यह एक भारतीय परंपरा है यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है यह बजट नहीं है, 'बही खाता' है। सीतारमण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केंद्रीय बजट पेश करने वाली अब तक की और एकमात्र महिला थीं। 1970 में गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 का बजट पेश किया था।   तो चलिए जानते हैं मोदी सरकार के इस बजट की अहम बातें- ▶️  देश में विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने के लिये बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन के लिये आकर्षित किया जायेगा। ▶️  वित्त मंत्री ने एलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ...