👫 यारों की यारी 👫 " जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है। जिसे लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है। यही वो सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है।" 👫👫 🤝 ज़िंदगी हमे ये चुनने का अवसर नहीं देती कि हमारे मम्मी पापा कोन हो हमारे भाई बहन कोन हो या फिर हमारे मामा मामी, चाचा चाची कोन हो। सिर्फ दो ऐसे रिश्ते है जो हम खुद बनाते है एक जीवनसाथी (Life Partner) और दूसरा दोस्त (Friends) कई बार जीवनसाथी भी माता पिता के दुआरा जोड़ दिया जाता है। तो हमारी ज़िंदगी में हमारी पसंद के बस दोस्त (Friends) रह जाते है। 👫 " दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे, ...
Supprbbb...osmmmm..info...Nice mam
ReplyDeleteअच्छा लिखा है तुमने,इसी तरह लिखती रहो!
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete