अपनी जान को दांव पर लगा कर दूसरो की जान बचाने वाले : कोरोना वॉरियर्स।
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना वायरस पूरे देश में आग की तरह फैलता ही जा रहा हैं। कोरोना वायरस की चपेट में सारे देश आ चूके है सब यही सोच रहे है कि जल्द से जल्द ये बीमारी खत्म हो और लॉकडाउन खुले और सब कुछ पहले जेसा हो जाए। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कोरोना वॉरियर्स की जिम्मेदारी काफी ज्यादा है। पुलिस कर्मियों से लेकर डॉक्टर्स नर्स और सुरक्षा, सफाई कर्मचारी हर किसी को अपनी जान दांव पर लगा कर दूसरों की जान बचानी हैं और वैज्ञानिक जो दवा बनाने में लगे हुए हैं। ये सब थके होने के बावजूद लगातार काम कर रहे हैं। ये सब किसी भी सुपर हीरो से कम नहीं हैं। इन सभी ने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया है। ये सभी लोग वायरस के खिलाफ डटकर सबसे आगे खड़े हैं और डटकर विपत्ति का सामना कर रहे हैं।
कोरोना वॉरियर्स
डॉक्टर, नर्स : डॉक्टस और नर्स कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों, मरीजो को बचाने में लगे हुए हैं। मरीजो का इलाज करते करते कई डॉक्टर्स नर्सो की भी जान जा चुकी हैं। वायरस की चपेट में आकर मरने वाले मेडिकल स्टाफ की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। सुरक्षित कपड़े, मास्क और ग्लव्स पहनने के बावजूद डाक्टर्स, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी बाकी लोगों के मुकाबले संक्रमण के ज्यादा शिकार हो रहे हैं ।
ना रातों को सौ रहे है, ना अपने दुखों में रो रहे हैं, निजी सुखो को त्याग कर, है देश से जुडाव तुम्हारा, बिना भेदभाव के खयाल रखते हो।
पुलिस, आर्मी : पुलिस हो या आर्मी ये दोनों भी देश को बचाने में लगे हुए हैं। इन दोनों को दिन रात ड्यूटी करनी पड़ रही है। पुलिस अधिकारी के लोग कई जगह मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुचाने का काम या फिर बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखना हर काम पुलिस दिल से कर रही हैं। भूखे लोगों तक खाना पहुचाने का काम हो या फिर जरूरतमंदो को राशन देने का काम पुलिस हर काम कर रही हैं। लॉकडाउन में पुलिस किसी को भी घर से बहार न निकलने देने के अपने काम में लगी पुलिस की टीमों को जगह जगह पर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा हैं। पुलिस हर स्थिति को अपने पुरे हौसले से उसका सामना कर रही हैं। संकट की इस घड़ी में पुलिस ने अपनी छवि को एक नया रूप देने में सफलता पाई हैं।
जो पूरी रात जागते है, जरूरी नहीं आशिक ही हो। वो देश पर मर मिटने वाले सैनिक भी हो सकते है।
सुरक्षा, सफाई कर्मचारी : दिल्ली सफाई कर्मचारी में 50,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। ऐसे में उन्हें इंफेक्शन का सबसे ज्यादा दर हैं, सफाई कर्मचारी लोगों के घर घर से कूडा उठाते हैं हॉस्पिटल की सफाई करते हैं, मरीजों के आस पास सफाई रखने का काम सफाई कर्मचारी पर ही होता है। इन सभी का भी बहुत योगदान हैं।
खुशनुमा जिन्दगी तेरी, मेरी महनत का किस्सा है, मुझको जिंदा रखना भी तेरी साजिश का हिस्सा है।
वैज्ञानिक : सभी वैज्ञानिक दिन रात जाग कर कोरोना वायरस जैसी महामारी से निकलने का रास्ता ढूंढ रहे है कि को अपने देश को इस संकट की घड़ी से कैसे निकला जाए। दिन रात वैक्सीन बनने में लगे हुए है।
विज्ञान के चमत्कार कभी कभी ईश्वर के अस्तित्व को भी बदल देता है।
कर रहे दिन रात इलाज और हिफाज़त क्यूं ना मिलकर उन सभी को सलाम किया जाए।
Written by. Kajal Gupta
#covid-19 #coronavirus #respectcoronawarriours #covid
Comments
Post a Comment