भाई की यारी सबसे प्यारी जो बुरी नज़र से देखे उसकी सामत आई।
कहा जाता है कि बहन कितनी भी नखरे वाली कियूं ना हो भाई से ज्यादा दुनिया में लड़की के नखरे कोई नहीं उठा सकता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमे बहुत लड़ाई होती है लेकिन कभी एक दूसरे से जुदा होने की नहीं सोचते है अगर दोनों एक दूसरे से लड़ाई ना करे तो ज़िन्दगी अधूरी से रह जाती है।
वो भाई ही होता है जो बहन के सामने तो उसकी बुराई करता है लेकिन दुनिया के सामने बहन की तारीफ करता है और कोई दूसरा बुराई करे तो उसको सीधा कर देता है। बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो भी कोई ग़म नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते है पर एक भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
भाईयो के पास जान कहने वाली गर्लफ्रेंड् हो या ना हो लेकिन ओय हीरो कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए।
सारी दुनिया अधूरी रह जाए भाई बहन का रिश्ता ना खो जाए सांस टूटे या सपना टूटे पर भाई बहन का रिश्ता ना टूट जाय।
इतिहास।
ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में सी डैनियल रोड्स अलबामा ने की थी। जहां इस दिन को वो लोग मनाते हैं जो रिश्ते में भाई होते हैं, तो वहीँ वो लोग भी इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं जो खून के रिश्ते से तो भाई नहीं हैं लेकिन दिल से भाई मानते हैं। इस दिन को आप न सिर्फ अपने सगे भाई बल्कि अपने कजिंस, ब्रदर-इन-लॉ आदि के साथ भी मना सकते हैं।
भाई का रिशत ऐसा नहीं है, जो सिर्फ अपने सगे भाई के साथ होता है, बल्कि भाई- बहन या भाई- भाई का रिश्ता ऐसा है जो आप किसी के साथ भी मना सकते हैं। आप अगर किसी से करीब महसूस करते हैं और वो आपके लिए हमेशा तैयार रहता है, अक्सर आप उन्हें मुंह बोला भाई या बहन कहते हैं। लेकिन उनकी अहमियत किसी से कम नहीं होती है।
भाई बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले वो भाई और रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण, बलराम को मिले थे कान्हा ऐसे ही इस जन्म में मुझको, मिला है मेरा प्यारा भाई।
उम्मीदों की मंजिल डूब गयी, ख़्वाबों की दुनिया बह गयी,अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी,जब एक ख़ूबसूरत सी लड़की तुझको 'भईया' कह गयी।
Written by. Kajal Gupta
Comments
Post a Comment