Skip to main content

Special for Father's day ❣️❣️❣️




भगवान का दूसरा रूप पिता......


बेशक पिता लोरी नहीं सुनाते और न ही मां जैसा प्यार करते है। लेकिन दिनभर की थकान के बाद रात का पहरा बन जाते है। जब सुबह घर से निकलते है तो किसी की किताब, किसी की दवाई और किसी के खिलौने को पूरा करते है और घर भर की सपने पिता के होते है। हर घड़ में साथ निभाता बहुत मान इंसान है सच कहूं तो वो भगवान है। पापा, पिता तो उसका प्यारा सा नाम है। जन्म का अर्थ शायद मां से हो लेकिन मेरी तकदीर मेरे पिता से है।



मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सभी उंगलियों से क्योंकि न जाने किस उंगली को पकड़ कर मम्मी पापा ने मुझे चलना सिखाया था। अजीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में सबसे करीब भी वो ही है। उनकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी क्योंकि खुदा भी वो है तकदीर भी वो है...............




फादर्स डे क्यों बनाया जाता है? 


हर साल जून माह के तीसरे सप्ताह में फादर्स डे मनाते है और पिता के प्रति प्रेम व्यक्त करते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि यह परिकल्पना आईं कहां से और इसकी शुरुआत कैसे हुई? इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है। साल 2020 में फादर्स डे को 110 साल पूरे हो गए है।



दिन की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी। लेकिन इसे आधिकारिक मान्यता 1972 में मिली थी। 

माना जाता है कि फादर्स डे सबसे पहले 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया. इसके पीछे सोनेरा डोड की एक रोचक कहानी है. सोनेरा डोड जब छोटी थी, तभी उनकी मां का निधन हो गया था. पिता विलियम स्मार्ट ने सोनेरो के जीवन में मां की कमी महसूस नहीं होने दी और उन्हें एक पिता के साथ-साथ मां का भी प्यार दिया. एक दिन यूं ही सोनेरा के दिल में ख्याल आया कि आखिर एक दिन पिता के नाम क्यों नहीं हो सकता? ....इस तरह 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया।

1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे पर अपनी सहमति दी। फिर 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की।1972 में अमेरिका में फादर्स डे पर स्थायी अवकाश घोषित हुआ।



मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरी हर खुशी है मेरे पापा, जो है लाखो में एक वो मेरी जान है मेरे पापा.....❤️

जो पिता लाखों दुख झेल कर आंखो से एक आंसू नहीं निकलता, वो पिता अपनी बेटी की बिदाई पर आंसू रोक नहीं पाता........❤️

मेरे सपने पूरे करने को उन्होंने अपनी नींद उड़ाई है, एक पल को खुद को भूलकर मुझमें अपनी दुनिया बसाई है........❤️

जिंदगी जीने का मज़ा तो आपसे मांग हुए सिक्को से था पापा हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती........❤️





Written by. Kajal Gupta


Comments

Popular posts from this blog

ज़िंदगी है दोस्ती। 👫 ❤️

                           👫  यारों की यारी 👫       " जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है। जिसे        लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है। यही वो                  सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है।" 👫👫  🤝   ज़िंदगी हमे ये चुनने का अवसर नहीं देती कि हमारे मम्मी   पापा कोन हो हमारे भाई बहन कोन हो या फिर हमारे मामा मामी, चाचा चाची कोन हो। सिर्फ दो ऐसे रिश्ते है जो हम खुद बनाते है एक जीवनसाथी (Life Partner) और दूसरा दोस्त (Friends) कई  बार जीवनसाथी भी माता पिता के दुआरा जोड़ दिया जाता है। तो हमारी ज़िंदगी में हमारी पसंद के बस दोस्त (Friends) रह जाते है। 👫       " दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर,          बाते रह जाती है कहानी बनकर,          पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,   ...

Special for mother's day ❤️❤️❤️

ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रूप में होती है जिसके बारे में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने मां को बनाया। एक मां हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाली और उन्हें पूरा करने वाली देवदूत होती है। कहने को वह इंसान होती है, लेकिन भगवान से कम नहीं होती। मां ही मन्दिर है और मां ही पूजा है और मां ही तीर्थ है।  कहते हैं दुनिया में माँ की मोहब्बत का कोई वार नही है।  जब दवा काम न आये तब नजर उतारती हैं, ये माँ हैं साहब हार कहाँ मानती हैं। मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। वो एक अकेली बहुत होती है बुरी नजरों और दुनिया के स्वार्थ से अपनी औलाद को बचाने के लिए।    मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे को लेकर कई मान्यताएं हैं। कुछ का मानना है कि मदर्स डे के इस खास दिन की...

देश का बजट।

देश का बजट  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। इस बार उन्होंने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। इस पर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन का कहना है कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है यह एक भारतीय परंपरा है यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है यह बजट नहीं है, 'बही खाता' है। सीतारमण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केंद्रीय बजट पेश करने वाली अब तक की और एकमात्र महिला थीं। 1970 में गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 का बजट पेश किया था।   तो चलिए जानते हैं मोदी सरकार के इस बजट की अहम बातें- ▶️  देश में विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने के लिये बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन के लिये आकर्षित किया जायेगा। ▶️  वित्त मंत्री ने एलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ...