Skip to main content

Stay Safe ❤️



ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, बस 6 फीट की दूरी रखेंगे। दिल्ली मेट्रो ने की अपील।


देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस कोरोना वायरस महामारी के वजह से ज़िन्दगी थम सी गई है। कोरोना संकट के वजह से लॉकडाउन में मानो जैसे कि देश की अर्थव्यवस्था ही पटरी से उतर गई हो। राजधानी दिल्ली की ज़िन्दगी या लाइफ लाइन कहीं जाने वाली दिल्ली मेट्रो का भी हाल कुछ ऐसा ही है। फिलहाल इस बुरे दौर में भी डीएमआरसी ने एक दिलचस्प अंदाज में कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का जिम्मा उठाया है.

दिल्ली डीएमआरसी इन दिनों अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लोगों को समझदारी बरतने की सलाह दे रही है. दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने बॉलीवुड गानों का सहारा लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने का पाठ पढ़ा रही है.



वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन (WHO) शुरुआत से ही लोगों को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छे से और बार बार हाथ धोने की सलाह दे रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट की इस अपील को डीएमआरसी ने गानों में पिरोकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. इस मैसेज को बताने के लिए फिल्म शोले के एक गाने का सहारा लिया गया है. डीएमआरसी ने कहा कि "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, बस 6 फीट की दूरी रखेंगे।" लोगों को जागरुक करने की डीएमआरसी की इस अनोखी पहल को काफी सराहा जा रहा है.




कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत आवश्यक है और मास्क पहनने पर जोर भी दिया जा रहा है. इसी वजह से डीएमआरसी ने लोगों को यह भी गाने के माध्यम से ही समझाया है. ताकि लोग इस सावधानी को अपने दिमाग में अच्छी तरह बिठा लें. इस मैसेज को बताने के लिए फिल्म जो जीत गया वहीं सिकंदर के एक गाने का सहारा लिया है. डीएमआरसी वालो ने लिखा कि "वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है, मास्क पहन कर जो बाहर जाता है।"



सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों से 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए फिल्म शोले के एक गाने का सहारा लिया गया है. डीएमआरसी वालो ने लिखा कि "जब सैनिटाइज किया तो डरना क्या।"



इस दौरान फिल्म 'कभी-कभी' के टाइटल ट्रैक के जरिए लोगों को "आरोग्य सेतु एप" की उपयोगिता समझाई गई है.


फिल्म कर्ज के लोकप्रिय सॉन्ग 'मेरी उम्र के नौजवानों' के जरिए लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर आएं.  डीएमआरसी ने लिखा कि "मेरी उम्र के नौजवानों, जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलना ओ दीवानों।"


एक साथ उठने बैठने से लेकर बातचीत करते हुए निश्चित दूरी बनाए रखने की सलाह भी इसी मजेदार अंदाज में दी गई है. कोरोना वायरस से बचने के लिए डीएमआरसी का यह प्रयास युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है।



Written by. Kajal Gupta



Comments

Popular posts from this blog

ज़िंदगी है दोस्ती। 👫 ❤️

                           👫  यारों की यारी 👫       " जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है। जिसे        लम्हों की किताब ओर यादों का कवर कहते है। यही वो                  सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है।" 👫👫  🤝   ज़िंदगी हमे ये चुनने का अवसर नहीं देती कि हमारे मम्मी   पापा कोन हो हमारे भाई बहन कोन हो या फिर हमारे मामा मामी, चाचा चाची कोन हो। सिर्फ दो ऐसे रिश्ते है जो हम खुद बनाते है एक जीवनसाथी (Life Partner) और दूसरा दोस्त (Friends) कई  बार जीवनसाथी भी माता पिता के दुआरा जोड़ दिया जाता है। तो हमारी ज़िंदगी में हमारी पसंद के बस दोस्त (Friends) रह जाते है। 👫       " दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर,          बाते रह जाती है कहानी बनकर,          पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,   ...

Special for mother's day ❤️❤️❤️

ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रूप में होती है जिसके बारे में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने मां को बनाया। एक मां हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाली और उन्हें पूरा करने वाली देवदूत होती है। कहने को वह इंसान होती है, लेकिन भगवान से कम नहीं होती। मां ही मन्दिर है और मां ही पूजा है और मां ही तीर्थ है।  कहते हैं दुनिया में माँ की मोहब्बत का कोई वार नही है।  जब दवा काम न आये तब नजर उतारती हैं, ये माँ हैं साहब हार कहाँ मानती हैं। मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। वो एक अकेली बहुत होती है बुरी नजरों और दुनिया के स्वार्थ से अपनी औलाद को बचाने के लिए।    मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे को लेकर कई मान्यताएं हैं। कुछ का मानना है कि मदर्स डे के इस खास दिन की...

देश का बजट।

देश का बजट  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। इस बार उन्होंने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। इस पर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन का कहना है कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है यह एक भारतीय परंपरा है यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है यह बजट नहीं है, 'बही खाता' है। सीतारमण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केंद्रीय बजट पेश करने वाली अब तक की और एकमात्र महिला थीं। 1970 में गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 का बजट पेश किया था।   तो चलिए जानते हैं मोदी सरकार के इस बजट की अहम बातें- ▶️  देश में विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने के लिये बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन के लिये आकर्षित किया जायेगा। ▶️  वित्त मंत्री ने एलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ...