ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, बस 6 फीट की दूरी रखेंगे। दिल्ली मेट्रो ने की अपील।
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस कोरोना वायरस महामारी के वजह से ज़िन्दगी थम सी गई है। कोरोना संकट के वजह से लॉकडाउन में मानो जैसे कि देश की अर्थव्यवस्था ही पटरी से उतर गई हो। राजधानी दिल्ली की ज़िन्दगी या लाइफ लाइन कहीं जाने वाली दिल्ली मेट्रो का भी हाल कुछ ऐसा ही है। फिलहाल इस बुरे दौर में भी डीएमआरसी ने एक दिलचस्प अंदाज में कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का जिम्मा उठाया है.
दिल्ली डीएमआरसी इन दिनों अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लोगों को समझदारी बरतने की सलाह दे रही है. दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने बॉलीवुड गानों का सहारा लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने का पाठ पढ़ा रही है.
वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन (WHO) शुरुआत से ही लोगों को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छे से और बार बार हाथ धोने की सलाह दे रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट की इस अपील को डीएमआरसी ने गानों में पिरोकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. इस मैसेज को बताने के लिए फिल्म शोले के एक गाने का सहारा लिया गया है. डीएमआरसी ने कहा कि "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, बस 6 फीट की दूरी रखेंगे।" लोगों को जागरुक करने की डीएमआरसी की इस अनोखी पहल को काफी सराहा जा रहा है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत आवश्यक है और मास्क पहनने पर जोर भी दिया जा रहा है. इसी वजह से डीएमआरसी ने लोगों को यह भी गाने के माध्यम से ही समझाया है. ताकि लोग इस सावधानी को अपने दिमाग में अच्छी तरह बिठा लें. इस मैसेज को बताने के लिए फिल्म जो जीत गया वहीं सिकंदर के एक गाने का सहारा लिया है. डीएमआरसी वालो ने लिखा कि "वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है, मास्क पहन कर जो बाहर जाता है।"
सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों से 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए फिल्म शोले के एक गाने का सहारा लिया गया है. डीएमआरसी वालो ने लिखा कि "जब सैनिटाइज किया तो डरना क्या।"
इस दौरान फिल्म 'कभी-कभी' के टाइटल ट्रैक के जरिए लोगों को "आरोग्य सेतु एप" की उपयोगिता समझाई गई है.
फिल्म कर्ज के लोकप्रिय सॉन्ग 'मेरी उम्र के नौजवानों' के जरिए लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर आएं. डीएमआरसी ने लिखा कि "मेरी उम्र के नौजवानों, जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलना ओ दीवानों।"
एक साथ उठने बैठने से लेकर बातचीत करते हुए निश्चित दूरी बनाए रखने की सलाह भी इसी मजेदार अंदाज में दी गई है. कोरोना वायरस से बचने के लिए डीएमआरसी का यह प्रयास युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है।
Written by. Kajal Gupta
Comments
Post a Comment