Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Special for brothers ❤️

भाई की यारी सबसे प्यारी जो बुरी नज़र से देखे उसकी सामत आई। कहा जाता है कि बहन कितनी भी नखरे वाली कियूं ना हो भाई से ज्यादा दुनिया में लड़की के नखरे कोई नहीं उठा सकता है।  एक ऐसा रिश्ता जिसमे बहुत लड़ाई होती है लेकिन कभी एक दूसरे से जुदा होने की नहीं सोचते है अगर दोनों एक दूसरे से लड़ाई ना करे तो ज़िन्दगी अधूरी से रह जाती है। वो भाई ही होता है जो बहन के सामने तो उसकी बुराई करता है लेकिन दुनिया के सामने बहन की तारीफ करता है और कोई दूसरा बुराई करे तो उसको सीधा कर देता है। बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो भी कोई ग़म नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते है पर एक भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। भाईयो के पास जान कहने वाली गर्लफ्रेंड् हो या ना हो लेकिन ओय हीरो कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए। सारी दुनिया अधूरी रह जाए भाई बहन का रिश्ता ना खो जाए सांस टूटे या  सपना टूटे पर भाई बहन का रिश्ता ना टूट जाय। इतिहास ।  ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में सी डैनियल रोड्स अलबामा ने की थी। जहां इस दिन को वो लोग मनाते...

corona warriors

अपनी जान को दांव पर लगा कर दूसरो की जान बचाने वाले : कोरोना वॉरियर्स। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना वायरस पूरे देश में आग की तरह फैलता ही जा रहा हैं। कोरोना वायरस की चपेट में सारे देश आ चूके है सब यही सोच रहे है कि जल्द से जल्द ये बीमारी खत्म हो और लॉकडाउन खुले और सब कुछ पहले जेसा हो जाए। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कोरोना वॉरियर्स की जिम्मेदारी काफी ज्यादा है। पुलिस कर्मियों से लेकर डॉक्टर्स नर्स और सुरक्षा, सफाई कर्मचारी हर किसी को अपनी जान दांव पर लगा कर दूसरों की जान बचानी हैं और वैज्ञानिक जो दवा बनाने में लगे हुए हैं। ये सब थके होने के बावजूद  लगातार काम कर रहे हैं। ये सब किसी भी सुपर हीरो से कम नहीं हैं। इन सभी ने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया है। ये सभी लोग वायरस के खिलाफ डटकर सबसे आगे खड़े हैं और डटकर विपत्ति का सामना कर रहे हैं।   कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्स :   डॉक्टस और नर्स कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों, मरीजो को बचाने में लगे हुए हैं। मरीजो का इलाज करते करते कई डॉक्टर्स नर्सो की भी जान जा चुक...

Special for mother's day ❤️❤️❤️

ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रूप में होती है जिसके बारे में शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने मां को बनाया। एक मां हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाली और उन्हें पूरा करने वाली देवदूत होती है। कहने को वह इंसान होती है, लेकिन भगवान से कम नहीं होती। मां ही मन्दिर है और मां ही पूजा है और मां ही तीर्थ है।  कहते हैं दुनिया में माँ की मोहब्बत का कोई वार नही है।  जब दवा काम न आये तब नजर उतारती हैं, ये माँ हैं साहब हार कहाँ मानती हैं। मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। वो एक अकेली बहुत होती है बुरी नजरों और दुनिया के स्वार्थ से अपनी औलाद को बचाने के लिए।    मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे को लेकर कई मान्यताएं हैं। कुछ का मानना है कि मदर्स डे के इस खास दिन की...