भाई की यारी सबसे प्यारी जो बुरी नज़र से देखे उसकी सामत आई। कहा जाता है कि बहन कितनी भी नखरे वाली कियूं ना हो भाई से ज्यादा दुनिया में लड़की के नखरे कोई नहीं उठा सकता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमे बहुत लड़ाई होती है लेकिन कभी एक दूसरे से जुदा होने की नहीं सोचते है अगर दोनों एक दूसरे से लड़ाई ना करे तो ज़िन्दगी अधूरी से रह जाती है। वो भाई ही होता है जो बहन के सामने तो उसकी बुराई करता है लेकिन दुनिया के सामने बहन की तारीफ करता है और कोई दूसरा बुराई करे तो उसको सीधा कर देता है। बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो भी कोई ग़म नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते है पर एक भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। भाईयो के पास जान कहने वाली गर्लफ्रेंड् हो या ना हो लेकिन ओय हीरो कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए। सारी दुनिया अधूरी रह जाए भाई बहन का रिश्ता ना खो जाए सांस टूटे या सपना टूटे पर भाई बहन का रिश्ता ना टूट जाय। इतिहास । ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में सी डैनियल रोड्स अलबामा ने की थी। जहां इस दिन को वो लोग मनाते...